एंटीगा: भारत ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 8 विकेट पर 566 रन बनाने के बाद पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले एक विकेट के नुकसान पर 31 रन जोड़ लिए।
भारतीय बॉलर मोहम्मद समी ने राजेंद्र चंद्रिका को 16 रनों के स्कोर पर आउट किया. मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 535 रन पीछे है। उसे पहले फॉलोआन बचाने के लिए खेलना होगा। स्टम्प्स तक क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू बिना खाता खोल नाबाद थे। समी ने चंद्रिका को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उस समय वेस्टइंडीज 30 रन पर खेल रही थी।
भारत ने पारी घोषित की
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, 2006 में ग्रास आइलेट में भारत ने 8 विकेट पर 588 रनों पर पारी घोषित की थी।
अश्विन ने जड़ा शतक
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (200) ने जहां अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और कई कीर्तिमान स्थापित किए। वहीं दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की पारीखेली। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। इसके अलावा अमित मिश्रा ने 53, साहा ने 40 और समी ने नाबाद 17 रन जुटाए। वेस्टइंडीज की ओर से ब्राथवेट, बीशू ने तीन-तीन सफलता पाई जबकि शेनॉन गेब्रिएल ने दो विकेट लिए।
साभार आजतक