मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड पर खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन
इस मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 24 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 169 वनडे मैचों की 161 पारियों में 24 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 219 पारियों में बनाए 24 शतक के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने 24 शतक बनाने के लिए 219 पारियां खेली थी जबकि रिकी पोंटिंग ने 278, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 370 और कुमार संगकारा ने 378 मैचों में 24 शतक लगाए थे।
विराट कोहली 112 पारियों में 17 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं। इतने मैचों 17 शतक लगाने का यह रिकॉर्ड हालांकि बाद में हाशिम अमला ने तोड़ दिया था। उन्होंने 98 पारियों में 17 शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है। वनडे में लगातार 5 अर्धशतक दो बार बनाने का कारनामा भी कोहली कर चुके हैं।
4 comments