प्रियंका चोपड़ा ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ का पोस्टर के बाद अब इसका मजेदार ट्रेलर भी शेयर किया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि यह दो सगी बहनों की कहानी है। मैं इनसे मिलना चाहती हूं।
बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसमें एंटरटेनमेंट का अच्छा डोज है। यह दो बहनों की कहानी है जो हर समय झगड़ा करती रहती हैं। बड़की और छुटकी के रूप में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदन की परफॉर्मेंस जबरदस्त है।
This trailer looks amazing @VishalBhardwaj I can’t believe it’s based on two real sisters! Lol. I need to meet them! Check it out!! #PataakhaTrailer https://t.co/shTG5uZeoA
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2018
कहानी राजस्थान के एक छोटे से गांव की है। बड़की और छुटकी हमेशा एक-दूसरे से झगड़ा करती हैं, गालियां देती हैं और एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं। लेकिन जब इनमें से एक की शादी तय हो जाती है जब ये एक हो जाती हैं।
लीड ऐक्टर्स के अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज भी हैं। यह मशहूर लेखक चरण सिंह की एक लघु कहानी पर आधारित है। ‘पटाखा’ 28 सिंतबर को सिनेमाघरों में आ रही है।