फिल्म मुन्ना माईकल , रेस 3, क़रीब क़रीब सिंगल, वीरे दी वेडिंग, नोटबुक, कबीर सिंह और सांड की आंख जैसी फ़िल्मों में उनकी अद्भुत कम्पोजिशन और सिंगिंग से लेकर स्वतंत्र संगीत के क्षेत्र में वे अविश्वसनीय काम लगातार कर रहे है , संगीतकार-गायक विशाल मिश्रा की रफ़्तार बहुत तेज है अब वे कही रुकने वाले नहीं है।
प्रतिभाशाली संगीतकार ने कल मुंबई में अपना पहला सार्वजनिक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया था ।
हालांकि उन्होंने कई अवसरों पर संगीत कार्यक्रमों में परफॉर्मकिया है, लेकिन विशाल को इस शहर के निवासियों से जो प्यार मिला है उससे बहुत खुशी हुई क्यूंकि उनके सपनों को साकार करने में इसी मुंबई शहर ने मदद की है ।
इसके बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, “मैं मुंबई से प्यार करता हूं। इस जगह ने मुझे मेरी पहचान दी है और यही वह जगह है जहां से मैं काम करता हूं। मेरा यहां एक बड़ा प्रशंसक आधार है और मैं मुंबई के दर्शकों के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे खुशी है कि लोग इस गिग में बड़े पैमाने पर सहभागी हुए और सबने इसका लुफ्त उठाया। “
दो घंटे तक विशाल ने परफॉर्म किया। अपने कुछ हिट नंबरों के अलावा, उन्होंने 50 के दशक से लेकर आज तक के फीचर गानों की एक विशेष मेडली सहित कुछ और शानदार गाने भी गाये ।