देहरादून: कलैक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप सिंह शाह की अध्यक्षता मे मा0 कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं विधायक रायपुर विधानसभा उमेश शर्मा तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि विभिन्न राजनैतिक दलों से वार्तालाप में निकले निष्कर्ष के तहत मतदेय स्थलों के संशोधन एवं 1 जनवरी 2016 की अर्हता के आधार पर नये मतदाताओं को शामिल करने, बी.एल.ओ की नियुक्ति तथा उनको उचित दिशा निर्देश जारी करें। उन्होने सभी तहसीलदारों को नये मतदाताओं तथा महिलाओं को मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक शामिल करने पर फोकस करने, क्षतिग्रस्त हुए मतदेय स्थल/विद्यालय को बदलने, पहाड़/ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक दूरी पर स्थित मतदेय स्थलों के मतदाताओं को निकटतम मतदान केन्द्र में सम्मिलित करने बी.एल.ओ के साथ मतदाता संशोधन के समय राजनीतिक प्रतिनिधियों की सलाह से एक बूथ लेवल ऐजेन्ट नियुक्त करने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मतदाता सूची में पूर्व मतदाता सूची को कम्प्यूटर से क्रास चैकिंग कर मिलान करने, बी.एल.ओ को सख्ती से निर्वाचन कार्यो को सम्पादित करने हेतु दिशा निर्देश तथा बैठक में सभी प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये सुझाव/प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग के सम्मुख रखने के निर्देश दिये।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि गब्बर सिंह कालोनी पूर्व में मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दर्शाया गया है, जिसे संशोधित कर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव दिया। उन्होने कहा कि कई बार मतदाता शिकायत करते हैं कि मतदाता फार्म भरने के बावजूद भी उन्हे पहचान पत्र नही मिलते है, इसके लिए उन्होने बी.एल.ओ को मतदाता पहचान पत्र घर-2 वितरत करवाने के निर्देश दिये। सभी प्रतिनिधियों ने बी.एल.ओ द्वारा मतदाता संशोधन तथा सत्यापन हेतु का समय सुबह 8 बजे से लेकर 02 बजे तक रखने का प्रस्ताव पारित किया।