बागेश्वर: विवेकानन्द विद्यामन्दिर इण्टर कालेज कपकोट में स्वीप नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत ने मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए यह हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को मतदाताओं को मतदान के जागरूक करें तभी हम शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पा सकते हैं। गोष्ठी में विद्यालय के अध्यापकों ने भी बच्चों को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जानकारी दी। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कृषि इण्टर कालेज दोफाड के एन0सी0सी0 कैडेट तथा स्कूली बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए रैली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया।