लखनऊः सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0, लखनऊ में सूचना निदेशक श्री शिशिर के निर्देशन में अपर निदेशक श्री अंशुमान राम त्रिपाठी ने आज सूचना निदेशालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे स्वयं मताधिकार का प्रयोग करें और अपने आस-पास के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी करें। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई कि “हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस अवसर पर वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी, श्रीमती कुमकुम शर्मा, फिल्म निर्माण अधिकारी श्री संजय अस्थाना सहायक निदेशक श्री ऋषि सक्सेना एवं श्री सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।