लखनऊ: उ0प्र0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य के सभी 147148 पोलिंग बूथों को इण्टरनेट पर देखने के लिए वेब अप्लीकेशन विकसित किया है, जो 09 दिसम्बर, 2016 शुक्रवार से विजिट करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा। फिलहाल यह अप्लीकेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट मंे लिंक के रूप में आज भी डाउनलोड मोबाइल एप्प पर क्लिक करने के बाद लोकेट पोल स्टेशन्स पर उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल गर्ग ने बताया कि पोलिंग बूथ सम्बन्धी वेब अप्लीकेशन को लाॅग आन करने पर राज्य के सभी 147148 पोलिंग बूथों के भौगोलिक मैप (नक्शा नजरी), वहां उपलब्ध टाॅयलेट, फर्नीचर, शेड, दिव्यांग की सुविधा के लिए रैम्प, बिजली पानी की उपलब्धता और फोन की कनेक्टीविटी आदि की उपलब्धता की जानकारी मतदाता को घर बैठे हो सकेगी। मतदाता गूगल अर्थ के जरिए अपने घर से पोलिंग बूथ तक की दूरी और रास्ता दोनों को जान सकेगा।
श्री गर्ग ने बताया कि इस वेब अप्लीकेशन को और उपयोगी बनाने के लिए इसमें ई-समाधान नामक लिंक भी है, जिसके माध्यम से मतदाता या कोई भी व्यक्ति जिले के निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट को सम्बन्धित बूथ की कमियों या त्रुटियों के बारे में सूचित कर सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता को बूथ से सम्बन्धित मतदाता सूची भी पी.डी.एफ. फार्म में उपलब्ध होगी, जिसमें मतदाता एपिक नम्बर अथवा नाम से अपने या अन्य मतदाता को सर्च कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस वेब अप्लीकेशन का प्रयोग स्मार्ट फोन के जरिए भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से अपेक्षा है कि इस अप्लीकेशन के माध्यम से मतदाता बूथों की जानकारी लें और कहीं कोई त्रुटि या कमी नजर आये तो उसके बारे में अविलम्ब सूचित करें।