9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सचिवालय में मतदाता महोत्सव की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करती हुयीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

All district election officers and police will be meeting to review preparations for the vote, with Adhikshko
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि राज्य में मतदाताओं को विशेष रूप से युवाआें को मतदान के लिये जागरूक करने के लिये अक्टूबर में राज्य मतदाता महोत्सव 2016 मनाया जायेगा। श्रीमती रतूड़ी ने सचिवालय में मतदाता महोत्सव की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्य मतदाता महोत्सव का आयोजन देहरादून में किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों की भागीदारी होगी। महोत्सव से पूर्व प्रदेश भर के स्कूलों और कालेजों में मतदाता जागरूकता पर चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं के जनपद विजेताओं को देहरादून में आयोजित महोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा।
राज्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में कैम्पस एम्बैसडर्स नियुक्त किये जायेंगे, जो अपने सहपाठियों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेंगे।
राज्य मतदाता महोत्सव के अन्तर्गत मीडिया कर्मियों के लिये भी एक वर्कशॉप तथा परिचर्चा कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी। देहरादून में प्रस्तावित मतदाता महोत्सव में प्रदेश के सभी जनपदों में निर्वाचन स्टॉल के साथ-साथ, फूड कोर्ट, हैण्डलूम प्रदर्शनी आदि भी संचालित किये जाने पर विचार हुआ, जिससे आम जन को आकर्षित किया जा सके। राज्य मतदाता महोत्सव हेतु प्रदेश में सोशल मीडिया और कम्यूनिटी रेडियो का उपयोग करने पर भी सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि अभी तक सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्रीय स्तर पर जनवरी, 2016 में मतदाता महोत्सव मनाया गया है। देश के किसी भी राज्य में निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया गया है और उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर यह प्रथम प्रयास होगा।
बैठक में अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. रंजीत सिन्हा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, अपर सचिव रंजना कुमारी, अपर सचिव मनोज चन्द्रन, संयुक्त निदेशक उद्योग कौशल्या बन्धु, विशेष कार्याधिकारी मस्तूदास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More