देहरादून: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2016 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी पार्क में
कार्यक्रम आयोजित कर जिसमें जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं एवं जन मानस को मतदाता की शपथ दिलाई गई तथा इस अवसर जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा लगाई गयी मतदान से सम्बन्धित फोटो प्रदर्शनी उद्घाटन किया गया।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कार्यक्रम में मौजूद बालक/बालिकाओं से मतदाता शपथ पत्र वाचन कराने के बाद उपस्थित राष्ट्रीय कैडट कोर के छात्र-छात्राओ को मतदान की महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि वे अपने आस-पास में रहने वाले परिवारों एंव व्यक्तियों को मतदान एवं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के प्रति जागरूक करें जिससे मतदाता को अपनी ताकत व जिम्मेदारी का अहसास हो सके तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ है और लोकतंत्र की अवधारणा निष्पक्ष चुनाव कराने की है। जिसकी सारी शक्ति मतदाता में छिपी है। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह अपने आस-पास के बूथ में जाकर अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बनाये तथा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए इसे मजबूत करें । कार्यक्रम में जनपन के विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम में विभाग की फोटो प्रदर्शनी में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर (गांधी पार्क में) अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व झरना कमठान, महाप्रबन्धक उद्योग डी.सी. जुयाल, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी देहरादून भगवान प्रसाद घिल्डियाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एस. के निगम, संरक्षक रती लाल शाह, कनिष्ठ सहायक इन्द्रेश चन्द्र, सहित विभिन्न स्कूल के अघ्यापक/अघ्यापिकाएं मौजूद थे।