Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वी.वी.पैट प्रशिक्षण लेते निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा जोनल/सैक्टर मजिक्ट्रेट आदि

VV Pat trained election appointed returning officers and assistant returning Mjiktret zonal sector etc.
उत्तराखंड

देहरादून: नगर निगम पेक्षागृह में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2017 के दौरान कुछ चुनिन्दा विधानसभा के मतदेय स्थल में पायलट परियोजना के तौर पर वी.वी.पैट(वोटर वैरीफिएबल पेपर आॅडिट ट्रायल) मशीन के प्रयोग के मद्देनजर रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा जोनल/सैक्टर मजिक्ट्रेट आदि को मास्टर टेªनर के तौर पर ई.सी.आई.एल(इलैक्ट्रानिक आॅफ इण्डिया लि0) के अधिकारियों/कार्मिकों के द्वारा वी.वी.पैट मशीन का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों को वी.वी.पैट मशीन के प्रत्येक उपकरण, मशीन के भागों, कनैक्टीविटी तथा प्रत्येक उपकरण को निर्धारित जगह पर संयोजित करने तथा उसके सम्पूर्ण संचालन के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान ओ.एच.डी (ओवर हैड प्रोजैक्टर) में वीडियो के माध्यम से तथा उसके पश्चात प्रत्येक कार्मिक को प्रैक्टिकली/व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर ई.सी.आई.एल(इलैक्ट्रानिक आॅफ इण्डिया लि0) के अधिकारी आर.के मुखर्जी ने वी.वी.पैट मशीन के बारे में उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया तथा मशीन की सम्पूर्ण प्रक्रिया/संचालन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने कहा कि मूलतः वी.वी.पैट मशीन के भागो में हैं वी.वी.पैट यूनिट, बी.यू (बैलेट यूनिट), वी.एस.डी.यू तथा सी.यू (कन्ट्रोल यूनिट) आदि हैं तथा इस मशीन के प्रयोग का उद्देश्य मतदाता को यह सुनिश्चित कराना है कि जिस उम्मीदवार को उसने मतदान किया है वह वास्तव में उसी को गया है। उन्होने कहा कि इस मशीन में मतदाता को स्क्रीन में एक पर्ची दिखेगी जो 7 सेकण्ड तक रहेगी, उसके पश्चात वो मशीन में गिर जायेगी, जिस दौरान स्लिप में मतदाता का चुनाव चिन्ह, नाम सिम्बल और सी.यू नम्बर दिखेगा तथा इसकी क्षमता 1500 स्लिप्स की है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुद्धियाल, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी तथा निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण हेतु चयनित कार्मिक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More