हैदराबाद: महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान और हाल में हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने मोहम्मद अजहरुद्दीन के सम्मान में शुक्रवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नॉर्थ स्टैंड का उद्घाटन किया जिसे नया स्वरूप दिया गया है. लक्ष्मण ने रिबन काटकर स्टैंड को शुरू किया और इस मौके पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर नोएल डेविड, वेंकटपति राजू और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मौजूद थे. इन सभी का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान भी किया.
इसके बारे में बात करते हुए अजहर ने कहा कि उनका सम्मान किया गया. अजहर ने पीटीआई से कहा, ‘मैं काफी सम्मानित हूं कि मुझे इस सम्मान से नवाजा गया. मैंने हमेशा खेल भावना के अंतर्गत क्रिकेट खेला और हैदराबाद में इस खेल के विकास के लिये काम करता रहूंगा.’
इतने कम समय में यहां पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का इंतजाम करने के लिए किए गए प्रयास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जिस दिन मुंबई ने पहले टी20 की मेजबानी में हिचकिचाहट दिखाई थी, तो मैंने वहीं अपने साथियों से कहा कि हम इसकी मेजबानी करेंगे. फिर मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों को संपर्क किया. बातचीत के बाद उन्हें मनाने में कामयाब रहा कि हैदराबाद मैच की मेजबानी के लिए तैयार है.’ Source News18