पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेलने के बाद अपनी विश्व कप टीम में कुछ अहम बदलाव किए। एक तरफ जहां मोहम्मद आमिर की टीम में एंट्री हुई तो वहीं मो. जुनैद को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके अलावा जिस नाम की पाक टीम में वापसी हुई, वह है- वहाब रियाज। रियाज का विश्व कप में चयन सुर्खियां बटोर रहा है। 33 साल के रियाज के लिए यह सपना सच हो जाने जैसी बात है। यह रियाज के लिए लगातार तीसरा विश्व कप होगा। इससे पहले रिजाज पाकिस्तान टीम के 23 संभावितों में भी शामिल नहीं थे।
वहाब के टीम में शामिल होने के कारण-
बाए हाथ के इस दिलेर तेज गेंदबाज को आज भी पिछले विश्व कप (2015) में फेंके गए एक स्पैल के लिए याद किया गया जाता है। यह स्पैल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेन वॉटसन को फेंका था। उस स्पैल को तेज गेंदबाजी के इतिहास के सबसे यादगार स्पैल में एक माना जाता है। अब अचानक से टीम में शामिल हुए रियाज ने बताया है कि उनके अनुभव के कारण ही उनको टीम में जगह दी गई है और इसके पीछे टेस्ट मैच जिम्मेदार हैं। क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट कम खेला है लेकिन टेस्ट क्रिकेट ने उनकी काफी सहायता की है। वहाब ने कहा, ‘इस कारण मैं इंग्लैंड की पिचों और परिस्थितियों के बारे में अच्छे से जानता हूं।’
कोच मिकी आर्थर पर निकला रियाज का गुस्सा-
रियाज हालांकि इस मौके पर अपना दर्द बयां करने से नहीं चूके। उन्होंने पाक टीम के कोच मिकी आर्थर पर निशाना साधते हुए कहा, मैं बीते हुए कल में नहीं रहना चाहता। यह कोच की जिम्मेदारी होती है कि वह खिलाड़ियों से उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन कराए। मैं पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा। अब मैं टीम में हूं और बाकी बातें इतिहास हो चुकी हैं। मैं अब चाहता हूं कि अपने चयन के साथ न्याय करके आर्थर को गलत साबित कर दूं।
रिवर्स स्विंग पर हैं जमी हुई हैं नजरें-
वहाब ने कहा, ‘मुझे यकीन जो काम दिया जाएगा वो मैं अच्छे से कर पाऊंगा। मैं अब पहले से ज्यादा मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत गेंदबाज हूं और काफी घरेलू क्रिकेट भी खेल चुका हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम विश्व कप में मेरे अनुभव से फायदा लेगी।’ रियाज ने कहा, ‘मेरे पिता का सपना था कि देश के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप खेलूं।’ इसके साथ ही रियाज ने कहा कि इंग्लैंड में पिचें सूखी होंगी और इससे उनको रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी। Source mykhel.com