देहरादून: धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 41 लक्खीबाग देहरादून में क्षतिग्रस्त सीवर लाईन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसकी लागत 7.08 लाख रू. है। इस अवसर पर मा. कैबिनेट मंत्री द्वारा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा कार्य समय – सीमा के अन्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र में जो सीवरेज की समस्या है वह भी दूर हो जायेगी तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि क्षेत्र के आन्तरिक मार्गो के निर्माण एवं सुधारीकरण हेतु शासन से 28 लाख रू. स्वीकृत किये गये है तथा सीवर लाईन सुधारीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त आन्तरिक मार्गो के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा मा. मंत्री को पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिस पर मा. मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मनीष सेमवाल को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता पेयजल डी.एस. जिस्वाण, सहायक अभियन्ता सीवर लाईन प्रशान्त सेमवाल, ग्राम प्रधान दमन राणा सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
इससे पूर्व मा. मंत्री द्वारा शान्ति विहार अजबपुर में 87.67 लाख रू. लागत से स्वीकृत नलकूप निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का शिलान्याश किया गया। उन्होने कहा कि इस योजना से शन्ति विहार के फेज 1 एवं फेज 2 के क्षेत्र वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी जो लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जुझ रहे थे। उन्होने कहा कि वह क्षेत्र वासियों की समस्या के निदान करने के लिए हर समय क्षेत्र वासियों के साथ है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जो भी मूल भूत समस्या है उनका निराकरण का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद ललित भद्री, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान डी.पी. पोखरियाल, जी.एस. नेगी, वीरेन्द्र पंवार, सचिन गौनियाल, सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।