19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हाई-वे पर हुई सनसनीखेज डकैती व सामूहिक दुराचार का मुख्य आरोपी सलीम बावरिया सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: दिनांक 30-07-2016 को प्रातः थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 838/2016 धारा 395/397/376डी/342 भादवि व 4 पोक्सो अधिनियम बनाम 5-6 अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया था । इस जघन्य घटना के घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों 1-रईसुल पुत्र सौराब निवासी ग्राम सुतारी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, 2- सावेज पुत्र आस मोहम्मद व 3-जबर सिंह पुत्र रामू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गयी थी ।
दिनांक 08-08-2016 को समय करीब 21:55 बजे पुलिस टीम द्वारा मेरठ मवाना रोड नईमण्डी स्थल से घटना के मुख्य आरोपी सलीम बावरिया सहित 03 आरोपियांे को गिरफतार किया गया । गिरफ्तार बदमाशों की निशादेही पर जनपद मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर खालिद के डेरे से घटना मंे प्रयुक्त कपडे, लूटे गये जेवरात, नकदी आदि सामान बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने जुर्म का इकबाल किया है। अभियुक्तगण छमार/घुमन्तू जाति के है, जिनकी 12 उप जातियां है और अपने आपको शेखजी कहते है। अभियुक्तगण कोई भी अपराधिक घटना करने से पूर्व काली की पूजा करते है। अभियुक्तगण हाई-वे के सहारे पैदल-पैदल जाकर सुनसान इलाके में सड़क की किनारे थोड़ी-थोड़ी दूरी बनाकर खड़े हो जाते है तथा जैसे ही कोई वाहन हाईवे से गुजरता है तो उसकी गाड़ी पर लोहे का एक्सल फेंकते है, गाड़ी न रूकने पर पुनः एक्सल फेंकते है जैसे ही वाहन चालक गाड़ी को चैक करने के उद्देश्य से रोकता है उसी समय ये लोग हथियारो का भय दिखाकर उन्हें घेर लेते है और उनको हाईवे के आस-पास के खेतो मे ले जाते है तथा उनको बन्धक बनाकर लूटपाट आदि घटनाएं कारित करते है। इन छमार/घुमन्तू बदमाशों की महिलायें/बच्चे अपने डेरो से निकलकर दिन मे भीख मांगने के बहाने रैकी करते है। अभियुक्तगण अपने डेरो पर आते-जाते रहते है। अभियुक्तो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, देहरादून, बिहार आदि राज्यों मे भी कई घटनायें करने का इकबाल किया है।
अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पर दाखिल कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सलीम उर्फ बीना उर्फ दीवानजी पुत्र रियासत निवासी इटखारी बिनौरा थाना तिरवा जनपद कन्नौज।

2-जुबेर उर्फ सुनील उर्फ परवेज पुत्र आदिल निवासी इटखारी बिनौरा थाना तिरवा जनपद कन्नौज।
3-साजिद पुत्र वहीद निवासी इटखारी बिनौरा थाना तिरवा जनपद कन्नौज।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त अभियुक्तांे के कपडे।
2-लूटी हुई 01 जोडी बाली सोने की, 01 लोंग सोने की, 01 जोडी पाजेब
3-लूटे गये 12000 रूपये ।
4-02 एक्सल लोहे के घटना मंे प्रयुक्त।
5-03 मोबाइल फोन व 02 टाॅर्च।
6-2 तंमचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More