वाशिंगटन: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कल रात ‘ओबामाकेयर’ को कमजोर करने की दिशा में कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश पर हस्ताक्षर किए और सरकारी एजेंसियों को इससे जुड़े नियमों को समाप्त करने के निर्देश दिए।
ट्रंप शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ओवल कार्यालय गए और अपना कार्यभार संभालते हुए इस आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस नए आदेश के तहत ट्रंप ने यह संदेश दिया कि उनकी सरकार ‘ओबामाकेयर’ नहीं बल्कि आम लोगों द्वारा वहन करने योग्य ‘हेल्थ केयर एक्ट’ को लागू करने के पक्ष में है। ट्रंप चुनावी रैलियों में भी ‘ओबामाकेयर’ की आलोचना करते आए हैं।
इस आदेश के अनुसार ट्रंप सरकार ‘ओबामाकेयर’ कानून को हटाने की दिशा में काम करेगी। ट्रंप के फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रिंस प्रिबस ने एक ज्ञापन भी तत्काल सभी सरकारी एजेंसियों और विभागों को भेज दिया जिसमें कहा गया है कि इस पर फिलहाल रोक रखी जाए।
साभार पंजाब केसरी