कुश्ती छोड़ मिक्सड मार्शल आर्टस(Mixed Martial Arts) में पहुंची भारत की रितु फोगाट (Ritu Phogat) को शनिवार को बड़ा झटका लगा. उन्हें बी एनग्यूएन (Bi Nguyen) ने विभाजित फैसले से हरा दिया. इसी के साथ फोगाट का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. अब उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. यह रितु की एमएमए में पहली हार है. इस मैच से पहले हालांकि रितु को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह एनग्यूएन के सामने अपना विजयी क्रम जारी नहीं रख पाईं. वह अगर आज जीततीं तो इस टूर्नामेंट में आगे जा सकती और विश्व चैम्पियन का खिताब जीतने की उम्मीदें जिंदा रख सकतीं.
रितु का यह मुकाबला पहले के मुकाबलों की तरह नहीं था. इस मुकाबले से पहले वन चैम्पियनशिप के चेयरमैन चैत्री सित्योडटोंग ने कहा था कि, “अगर रितु यह मुकाबला हारती हैं तो वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो जाएंगी.” अगर रितु यह मुकाबला जीतती तो वह 28 मई 2021 से शुरू हो रही वन चैम्पियनशिप एटमवेट ग्रां प्री में पहुंच सकती थीं. जहां आठ फाइटर विश्व चैम्पियन बनने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते.
दो राउंड में छाई रितु
रितु का यह मैच पहले के मुकाबलों की तरह नहीं था. एनग्यूएन और रितु के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी. पूर्व अंडर-23 कुश्ती चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने अपना दबदाब दिखाया. रितु ने पहले ही मिनट में अपनी प्रतिद्वंदी को पटक दिया था लेकिन एनग्यूएन ने तुरंत वापसी की लेकिन रितु ने फिर उन्हें पटक दिया. दूसरे राउंड में भी यही हुआ. हालांकि ऐसा नहीं था कि रितु के लिए सबकुछ आसान था. अपने पहले की चार बाउट में एनग्यूएन, रितु को मुश्किल से हाथ लगा पाई थीं. इस बार हालांकि वह काफी सफल रहीं. रितु जहां टेकडाउन करने की कोशिश कर रही थीं वहीं एनग्यूएन के दांव की टाइमिंग काफी अच्छी थी. उन्होंने रितु पर कुछ अच्छे हाथ जमाए.
तीसरे राउंड में पीछे रह गई रितु
तीसरे राउंड में हालांकि भारतीय खिलाड़ी पीछे रह गईं. उनके टेकडाउन को एनग्यूएन ने ब्लॉक कर दिया. यहां से एनग्यूएन ने रितु पर लगातार अपने दांव खेले. तीसरे राउंड में एनग्यूएन ने जो खेला खेला उसका उन्हें फायदा मिला और वह जीत हासिल करने में सफल रहीं. रैफरियों को उनकी वापसी रास आई और इसलिए फैसला एनग्यूएन के पक्ष में गया.
Didn’t thought I lost the match but respect the decision…Am blessed after getting a huge support of you guys around my country and around the world after today’s match… thankyou everyone…Win and loss is part of game next time will work hard more..God bless all..stay safe
– Ritu phogat (@PhogatRitu) May 15, 2021
रितु दिखी निराश
रितु को हालांकि रैफरियों का फैसला पसंद नहीं आया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह रैफरियों के फैसले का सम्मान करती हैं. ईएसपीएन ने रितु के हवाले से लिखा है, “मुझे लगा कि मैं जीत गई हूं लेकिन मैं रैफरियों के फैसले का सम्मान करती हूं. मैंने अपना 110 प्रतिशत दिया. मैं अगली बार और ज्यादा जोर लगाऊंगी.” TV9 भारतवर्ष