नई दिल्ली में आयोजित एसओयूएल लीडरशिप सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम शेरिंग तोबगे के संबोधन की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हम भारत और भूटान के बीच अनोखी और ऐतिहासिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया;
“एक बार फिर अपने मित्र प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिलकर खुशी हुई। लीडरशिप सम्मेलन @LeadWithSOUL में उनके संबोधन की सराहना करता हूँ। हम भारत और भूटान के बीच अनोखी और ऐतिहासिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
@tsheringtobgay”