तेहरान: ईरान के गृहमंत्री ने शनिवार को कहा है कि वे पाकिस्तान की सरजमीं पर आंतकवाद के खिलाप लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। ईरान ने कहा कि उनकी सेना पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है। ईरान के गृह मंत्री अब्दोल्रेजा रहमानी फाजली ने कहा कि दोनों देशों की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तानी सेनाओं की देखरेख में पाकिस्तानी भूमि पर आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तेहरान तैयार है।
ईरान के मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब पिछले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान के ईरानी सुन्नी विद्रोहियों ने 14 ईरानी सीमावर्ती गार्डों का अपहरण कर दिया था, जिसके बाद ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का मन बनाया था। ईरान के मंत्री ने कहा कि ईरान ने अब तक पाकिस्तान के साथ सीमा के दूसरी तरफ आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी अभियान से बचा है।
ईरान ने कहा कि हम पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं इसलिए वहां कि सरकार से आशा करते हैं कि वे भी दोनों देशों के सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए पहल करे।
अक्टूबर में पाकिस्तान के सुन्नी आतंकवादियों ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों का अपहरण कर दिया था। इस घटना के बाद ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। ईरान ने कहा था कि आतंकवाद के लिए पाकिस्तान सबसे सेफ जगह है। source: oneindia