नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम वैंकेया नायडू ने कहा है कि उचित व्यवस्था के जरिए छात्र रोजगार खोजने के बजाय रोजगार का सृजन करें। वे आज हैदराबाद में डॉ. डी. रामा नायडू विगनन ज्योति ग्रामीण विकास संस्थान के छात्रों और विगनन ज्योति सोसाइटी के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
श्री नायडू ने कहा कि विगनन ज्योति सोसाइटी का गठन परमार्थ की दृष्टि से कुछ उद्यमियों ने मिलकर किया। उनका यह कार्य बहुत सराहनीय है। शिक्षा पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा में शहरी-ग्रामीण अंतराल को समाप्त करने की अत्यावश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नैतिकता और मूल्यों का समावेश किया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने कहा कि मेडक जिले में स्थित यह संस्थान बहुत अनोखा है और सभी राज्य सरकारों को इस तरह के उत्कृष्ट संस्थान खोलने चाहिए ताकि किसानों को प्रशिक्षण दिया जा सके और उनका कौशल विकास हो सके। इस अवसर पर तेलंगाना के गृहमंत्री श्री मोहम्मद महमूद अली और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।