नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली के ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से “रन फॉर यूनिटी” दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।
बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने भारत की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान की याद दिलायी। उन्होंने कहा की भारत की एकता और अखंडता के पीछे सरदार पटेल की ताकत थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनका ऋणी है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के लौह पुरूष का सपना पूरा करने के लिए हम सभी को अवश्य संकल्प लेना चाहिए।
इससे पहले गृह मंत्री ने सरदार पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।