लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में कैम्प लगाकर बुनकर क्रेडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे कैम्प में जिला अधिकारी को भी आमंत्रित करें और कार्य सूचारू रूप से सम्पन्न करायें।
श्री बेरिया आज योजना भवन स्थित कक्ष में वस्त्र उद्योग एवं बुनकर विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पिछली बैठक के कार्यवृत्त के अनुपालन पर भी चर्चा की और लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण न होने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधूरे काम पूरे कर लिए जाये यदि लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों ने भी श्री बेरिया को विभागीय समस्याओं से अवगत कराया श्री बेरिया ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि कार्य में आने वाली कठिनाइयों का संज्ञान लेकर शासन स्तर से समाधान किया जाएगा।
बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री हरिराज किशोर, विशेष सचिव, निदेशक तथा कानपुर से आये हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।