देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन, सामान्य पे्रक्षक राजेश कौल, पुलिस पे्रक्षक जे.पी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल व व्यय प्रेक्षक हेमंत मीणा द्वारा चकराता विधानसभा में पड़ने वाले सामान्य, वलनरेबल तथा वेबकास्टिंग मतदेय स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान चकराता, वेबकास्टिंग मतदेय स्थल कोरूवा, वलनरेबल मतदेय स्थल राजकीय इन्टर कालेज कालसी, हरिपुर प्रथम व द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कालसी गेट आदि मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर संवेदनशीलता, मतदताओं के आने जाने के रास्ते व उनके खड़े रहने की जगह, शौचालय, पेयजल, रैम्प, विद्युत तथा सुरक्षा से सम्बन्धित सभी आवश्यक आधारभूत मानक/ सुविधाओं को बारीकी से जांचते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने वलनरेबल मतदेय स्थलों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों से मतदेय स्थल के 100 मीटर के भीतर मतदान को हर तरह से सुरक्षित करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिये। उन्होने राजकीय इन्टर कालेज कालसी गेट के मतदेय स्थल पर संकरा रास्ता होने तथा जाने व आने वाले मतदाता के लिए एक ही रास्ता होने पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी रखने तथा आवश्यकता होने पर फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमारा मकसद हर-हाल में मतदान को निष्पक्ष, निर्भय, निर्विघ्नता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना है, जिसके लिए ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करवाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर तहसीलदार चकराता, थानाध्यक्ष कालसी व चकराता, लाईजन अधिकारी प्रेक्षक तथा निर्वाचन में लगे सुरक्षा कर्मी/कार्मिक आदि उपस्थित थे।