मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल मेक इन इंडिया सप्ताह में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूरा मंच आग में धू-धू कर जल उठा।
गिरगांव चौपाटी पर आयोजित कार्यक्रम उस आग की लपटों में आ गया, जब मंच पर कलाकार लवणी नृत्य पेश कर रहे थे। लकड़ी और कपड़ों से मंच बनाया गया था। समुद्र के किनारे खुले में कार्यक्रम हो रहा था। हवा चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते सब स्वाहा हो गया।
इस मौके पर न सिर्फ राजनीति जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, बल्कि बॉलीवुड के भी बड़े सितारे उपस्थित थे। इनमें महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, हेमा मालिनी सहित कई छोटे-बड़े परदे के सितारे मौजूद थे। इनमें से कई कलाकारों को कार्यक्रम भी पेश करना था। आग जब लगी, उससे ठीक पहले अमिताभ बच्चन मंच पर थे।
इसके बाद लवणी नृत्य पेश किया जा रहा था और इसी दौरान आग मंच के नीचे से लगी। मंच पर धुआं था, लेकिन कलाकारों को लगा कि कृतिम धुआं छोड़ा जा रहा है। मंच के करीब मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कालाकारों को मंच छोडऩे के लिए कहा। तो घटना स्थल पर हर तरफ से करीब 24 फायर बिग्रेड आग बुझा रही थीं, लेकिन आग भीषण थी और ऊपर से हवा भी चल रही थी, ऐसे में काफी मुश्किल हो रही थी। एक जगह आग बुझती थी, तो दूसरी ओर से चिंगारी भड़क उठती थी। आखिरकार पूरा मंच आग में स्वाहा हो गया।
जो मंच देखते देखते आग में स्वाहा हो गया, उसे आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन चंद्रकोत देसाई ने डिजाइन किया था। इस इवेंट को बिल क्राफ्ट मैनेज कर रहा था, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने चार करोड़ रुपए दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान कोई हादसा न हो इसकी सारी जिम्मेदारी इवेंट कंपनी की होती है। यदि आग लगने में इवेंट कंपनी की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई, तो कंपनी का लाइसेंस तक कैंसिल हो सकता है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि आकस्मिक आग लगने का केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम आग लगने की असली वजह का पता लगा रहे हैं। उस समय करीब 20 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। सभी ने हिम्मत और चतुराई दिखाई। किसी ने कोई हड़बड़ी नहीं की। एक ओर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे, तो दूसरी ओर सुरक्षकर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा मेक इन इंडिया कार्यक्रम तय किए शेड्यूल पर ही चलेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे। उन्होंने कहा, आग लगने के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट अपने काम में लगा गया। खास मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरे इलाके को रिकॉर्ड टाइम में खाली करा लिया गया। आग लगने के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से आग को काबू करने के संबंध में बात की। उन्होंने पीएम को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कोई भी घटना में हताआहत नहीं हुआ है।