लखनऊ: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने नेपाल भूकंप त्रासदी के लिए अपने एक दिन के वेतन की राशि राहत स्वरूप मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान की है। निगम के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर0डी0सिंह (अ0प्रा0) ने गत दिवस मुख्यमंत्री को 50 लाख रुपये का चेक दिया था तथा पीड़ितों के शीघ्र पुनर्वास की कामना की थी।
जैसे कि अप्रैल 2015 की अन्तिम सप्ताह में नेपाल आये भीषण भूकंप से वृहद रूप में जन-धन की हानि हुई, जिससे सम्पूर्ण निगम परिवार आहत है एवं इस बावत निर्णय लिया कि निगम के समस्त अधिकारी/कर्मचारी त्रासदी के लिए आर्थिक अनुदान करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम, अवकाश प्राप्त सैन्य सेवा कर्मियों का अग्रणी प्रमुख कल्याणकारी संस्थान है जो कि प्रदेश सरकार का उपक्रम है, और कम्पनीज एक्ट-1956 के तहत पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया। निगम का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों एवं विकलांग पूर्व सैनिकों का कल्याण करना एवं उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। जैसे कि केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों एवं निजी प्रतिष्ठानों से अनुबन्ध प्राप्त कर इन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराये जा रहे हैं।