नई दिल्ली : रेल मंत्रालय की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर किए गए औचक निरीक्षण के बाद ये तथ्य सामने आए हैं कि स्टेशनों पर तैनात स्टॉफ नियमित तौर पर यात्रियों के टिकटों की जांच नहीं कर रहा है. वहीं नियमों के तहत कुछ टिकट जमा कर इस बात की भी जांच नहीं की जा रही है कि कहीं कोई टिकट फर्जी तो नहीं. ऐसे में रेल मंत्रालय की ओर से सभी जोन और मंडलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे टिकटों की जांच की व्यवस्था को सुनिश्चित करें कि टिकटों की जांच नियमों के तहत की जाए. और सैंपल के तौर पर कुछ टिकट एकत्र कर उनकी जांच की जाए.
जांच में ये तथ्य आए सामने
रेलवे बोर्ड की विशेष टीम की ओर से की गई जांच में पाया गया कि एग्जिट गेट पर टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद नहीं रहता है, जिससे कि बाहर जाने वाले पैसेंजरों की न तो चेकिंग हो रही है और न ही टिकटों की जांच के लिए सैंपल के तौर पर टिकट एकत्र किए जा रहे हैं. नियमों के अनुसार रेलवे का कुछ टिकट चेकिंग स्टॉफ स्टाफ ट्रेनों में ड्यूटी करता है, वहां टिकटों की जांच करता करता है, जबकि कुछ स्टाफ स्टेशन पर ड्यूटी करता है, जो कि ज्यादातर स्टेशन के एग्जिट पर खड़े होते हैं औंर टिकटों की जांच करते हैं.
स्टेशनों पर चलेंगे विशेष अभियान
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत सभी जोनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली मंडल की ओर से दिल्ली में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में बेटिकट यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है.