मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। कोहली ने भारत के लिए आज 89 रनों की अविजित पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में उनकी यह तीसरी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 8.1 ओवर में 66 रनों की साझेदारी। फिर कोहली ने कप्तान धोनी (15 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.3 ओवर में अविजित 64 रनों की साझेदारी की।
कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इससे पहले कप्तान धोनी ने आज के मैच के लिए 2 बड़े बदलाव किए हैं। ओपनर शिखर धवन को बाहर करते हुए अजिंक्य रहाणे को टीम में रखा है, जबकि चोटिल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
न्यौते के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित ने तीसरे ओवर में छक्के के साथ मैच में अपनी और टीम की पहली बाउंड्री लगाई। इसके बाद रोहित नहीं रुके और उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाजों के बॉल की धुनाई करनी शुरू की। 6 वें ओवर में भारत ने पचास रन पूरे कर लिए।
खतरनाक लग रहे रोहित (43 रन, 31 गेंद) सैमुअल बद्री के ओवर में पगबाधा आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रहाणे के साथ 62 रन जोड़े। क्रीज पर नए बल्लेबाज के रुप में पहुंचे विराट कोहली 9 वें ओवर में ही तीन बार रनआउट होते बाल-बाल बचे। जीवनदान के कोहली ने फिर अगला मौका आसानी से नहीं दिया। 13 वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। 16 वें ओवर में रहाणे बाउंड्री पर कैच आउट हुए। रहाणे के बल्ले से 40 रन निकले। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर पहुंचे।
17वें ओवर में कोहली ने अपने पचास रन पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा महज 33 गेंदों में पूरा किया। डेथ ओवरों में कोहली (नाबाद ) ने हाथ खोलने शुरू किए। 19 वें ओवर में कोहली ने 2 बाउंड्री के साथ मैच में अपना पहला छक्का लगाया। इस ओवर में टीम ने 19 रन निकाले। आखिर ओवर में कोहली को बाउंड्री पर एक और जीवनदान मिला।