जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की । इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 322 रन बनाए। विंडीज की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेतमयर ने 106 गेंदों पर छह छक्के और छह चौकों की मदद से 106 रनों की तूफानी पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाए। आपको बता दें कि कोहली ने 140 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन की पारी खेली । कोहली को अपनी शानदार पारी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब मिला।
मैच के बाद विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। खासतौर पर जेसन होल्डर ने अपने खिलाड़ी हेटमायर की जमकर तारीफ की। हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में टीम इंडिया पर दबाव बनाने की कोशिश की, कुछ हद तक हम इसमें सफल भी रहे।
परंतु हमें हमारे स्पिन गेंदबाजों से जो उम्मीद थी, वह उस पर खरे नहीं उतरे। जेसन होल्डर ने खासकर विराट कोहली की तारीफ की जिन्होंने पहली ही गेंद से हमारे स्पिन गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया।