हमारे हिन्दू धर्म में गाय का महत्व सबसे अधिक माना जाता है, हिन्दू शास्त्रों के अनुसार गाय माता के शरीर के अंदर करीब 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. यही वजह है की गाय की लोग पूजा करते है, सिर्फ गाय की पूजा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करने का फल मिलता है. आज हम यहाँ पर आपको गाय के महत्व के बारे में बताने वाले है.
हमारे हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की कोई भी यात्रा करने से पहले यदि गाय सामने पड़ जाए तो वह यात्रा आपकी शुभ होती है और यदि कोई गाय बछड़े को दूध पिलाते हुए दिख जाये तो सोने पे सुहागा, आपका कोई भी काम आसानी से बन सकता है.
जिस घर के अंदर गाय को पाला जाता है उस घर में से वास्तुदोष स्वतः ही समाप्त हो जाता है. यदि आपको रास्ते में जाकर गाय आती हुई दिखे और अपने दाहिनी तरफ से जाने के लिए रास्ता दे दे तो आपको वह यात्रा बेहद ही शुभ फल देती है. गाय को रोटी के अंदर गुड और चने की दाल मिलकर खिलने से व्यक्ति से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है.
गाय के नेत्रों में प्रकाश के ईस्ट सूर्य और चन्द्र का वास होता है इसिलिये उनकी आँखों का दर्शन करने से हमें सूर्य और चन्द्र का तेज प्राप्त होता है.
गाय के दूध से बनी चीजे जैसे की घी, दूध खाने से व्यक्ति का शरीर निरोगी और दीर्घायु बनता है. यदि आपको सोते वक्त बुरे अपने आते है तो आप सोने से पहले गाय माता का नाम लेकर सोये तो बुरे सपने आने बंद हो जायेंगे.