फेसबुक यूजर हैं तो, फेसबुक का नया फीचर आपको जरूर पसंद आएगा। ये फीचर बेहद आकर्षक और अपने आप में एकदम नया
है। अब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह अपना वीडियों भी लगा सकते हैं।
फेसबुक के इस फीचर के माध्यम से फेसबुक यूजर प्रोफाइल फोटो की जगह 7 सेकंड का एक छोटा सा वीडियों लगा सकते हैं। प्रोफाइल वीडियों वाइन, ट्विटर और फेसबुक फीड के विडियोज की तरह ही म्यूट रहता है और लूप में प्ले होता रहता है। इस वीडियो में कही गई बात को आप अपने फोन का वॉल्युम मैनुअली ऑन करके सुन सकते हैं।
फेसबुक का इस वीडियो फीचर को लाने का मुख्य कारण यह था कि यूजर्स तस्वीरों के बजाय विडियो के माध्यम से अपने आप को ज्यादा प्रभावी ढंग से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियोज यूजर्स की बढ़ती रूचि के कारण भी ऐसा किया जाना माना जा रहा है।