नई दिल्ली, व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है. व्हाट्सऐप के मेकर्स का दावा है कि उन्होंने इसकी प्राइवेसी के लिए बहुत कड़े इंतजाम किए हैं. इसमें तमाम तरह के प्राइवेसी कंट्रोल हैं जो आपके मैसेज़,आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस को बेहद सुरक्षित रखते हैं. इसके बाद अगर आप यह सोच कर खुश हैं कि आपका व्हाट्सऐप सुरक्षित है तो आप गलतफहमी में हैं.एक साधारण से सॉफ्टवेयर की मदद सेआपके व्हाट्सऐप की सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है. दरअसल डच यूनिवर्सिटी के एक छात्र माइकल ज्वीरिंक ने Whatsspy नाम का एक सॉफ्टवेयर बनाया है. जिसकी मदद से आपके व्हाट्सऐप की हर एक गतिविधि को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इस छात्र का दावा है कि इस ऐप्लीकेशन को बनाने का उद्देश्य उस धारणा को तोड़ना है जिसके मुताबिक व्हाट्सऐप पूरी तरह सुरक्षित है. इस छात्र का कहना है कि वेब सर्वर पर कुछ सेटिंग करके व्हाट्सऐप यूज़र्स को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.
अगर आपने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में “nobody” सेट किया है तब भी यह संभव है. माइकल के बनाए सॉफ्टवेयर से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आप व्हाट्सऐप पर कब और कितनी देर क् लिए ऑनलाइन थे. हाल ही में कुछ शोधकर्ताओं ने व्हाट्सऐप की सुरक्षा में कुछ कमी पाई थी. इसके मुताबिक अगर आप ने अपने प्रोफाइल पिक्चर को प्राइवेसी सेटिंग्स के जरिए ‘फ्रेंड्स ओनली’ करके रखा है तब भी यह आपका प्रोफाइल पिक्चर दूसरे यूज़र्स को दिखाता है.
4 comments