हापुड: थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा पिलखुवा में बन्द पडी पुरानी फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते हुए अभियुक्त शमशेर को गिरफ्तार किया गया। मौके से विभिन्न बोर के 10 तमंचे बने हुए व कई अर्द्धनिर्मित तमंचे/नाल एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें दो हजार रूपये में जनपद हापुड व आसपास के जनपदों के लोगों को बेचना बताया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शमशेर निवासी सारणपुर थाना पहासू जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1- 07 तमंचे 32 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 32 बोर
2- 02 तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर,
3- एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 12 बोर
4- विभिन्न बोर के कई अर्द्धनिर्मित तमंचे/नाल
5- शस्त्र बनाने के उपकरण