देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने विकास भवन सभागार में सदस्य जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 शेरपुर विकासनगर के रिक्त पद
पर आगामी 28 जनवरी को होने वाले उप निर्वाचन के सम्बन्ध में चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के नियमों के सम्बन्ध में ब्रीफ करते हुए तथा उप निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता के तहत प्रचार-प्रसार करने, निर्धारित स्थान तथा समय के अन्तर्गत अपना चुनाव अभियान संचालित करने तथा मतदान स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की, जिसके अन्तर्गत मुख्यतः मतदान के 24 घण्टे पूर्व प्रचार-प्रसार रोकने, मतदान स्थल से निर्धारित दूरी पर मतदान पर्ची वितरित करने, अपने एजैन्ट तथा अपना परिचय पत्र रखने, प्रचार-प्रसार के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि न करने, किसी भी प्रकार के जाति सूचक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने, मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन अथवा धमकी से प्रभावित न करने, दूसरे प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में रूकावट न डालने तथा पीठासीन अधिकारी के कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होने सभी उम्मीदवारों को किसी भी तरह की जानकारी चाहने के लिए खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर 9897732329, किसी प्रकार की शिकायत होने पर उप जिलाधिकारी विकासनगर के मोबाईल न0 9411349777 तथा जिला मुख्यालय देहरादून के दूरभाष 2726066 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने प्रत्याशियों को अवगत कराया कि निर्वाचन हेतु सभी अधिकार उप जिलाधिकारी विकासनगर को सौंपे गये है ताकि प्रत्याशियों को जिला मुख्यालय में न आना पड़े। उन्होने अधिकारियों एवं कार्मिकों को अचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला माध्यमकि शिक्षा अधिकारी सी.एन काला को निर्वाचन ड्यूटी हेतु एक जोनल अधिकारी, चार सैक्टर अधिकारी की सूची सहित निर्वाचन हेतु नामित किये जाने वाले कार्मिकों की सूची तत्काल देने के निर्देश दिये। उन्होने उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर, जिला पंचायत अधिकारी को आपसी समन्वय करते हुए सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजवंश दुबे को आगामी 23 जनवरी तथा 27 जनवरी को नगर निगम टाउन हाॅल में निर्वाचन हेतु नियुक्त कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलवाने तथा मुख्य कृषि अधिकारी मतदान सामग्री प्रभारी के साथ-साथ 27 जनवरी के सायं काल मे सभी निर्वाचन टीमों को आवश्यक सामग्री वितरित करे हुए गंतव्य स्थल हेतु रवाना करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली, सहित प्रत्याशी एवं सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।
3 comments