देहरादून: मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर श्री गजेन्द्र रावत ने शिकायत दर्ज करायी थी कि टिहरी जिले के अंतर्गत धनोल्टी विधानसभा का मैड मल्ला गांव इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहा है, ग्रामीण 02 से 03 किमी दूर स्थित पडोस के गाँव या फिर किसी अन्य दूसरे स्रोतों से पानी ला रहे है।
शिकायतकर्ता श्री गजेन्द्र रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि गाँव की पेयजल लाइन छतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण नजदीकी स्रोतों से पाने ला रहे है, किन्तु गर्मी के मौसम में यह स्रोत भी सूख जाते हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए 02 से 03 किमी दूर स्थित पडोस के गाँव या फिर किसी अन्य दूसरे स्रोतों तक जाना पड़ता है।
शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एम.डी.जलसंस्थान और जिलाधिकारी टिहरी से पेयजल समस्या के त्वरित समाधान की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी टिहरी द्वारा छतिग्रस्त पेयजल लाइन को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिये गये है। इसके साथ ही मैड मल्ला और तल्ला गाँव के ग्रामीणों के लिए पेयजल लाइन ठीक होने तक पानी की सप्लाई पानी के टेंकरों के द्वारा शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी टिहरी का आभार व्यक्त किया है।