देहरादून: वन एवं वन्यजीव मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारूवाला ग्रान्ट के पीपलेश्वर मन्दिर के पास बन्दर पकड़ने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को हरि झण्डी दिखाकर बन्दर नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बन्दरों पर नियंत्रण करने तथा उन्हे पकड़ने के लिए एक करोड़ रू0 की धनराशि जारी की है तथा एक करोड़ रू0 की धनराशि कैम्पा के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश को बन्दरों से निजात पाने के लिए खर्च की जाएगी। उन्होने कहा कि बन्दरों की संख्या समस्त प्रदेश में गणना/सर्वे करने के उपरान्त लगभग 1.50 लाख पायी गयी, जिनको पकड़ने के बाद उन्हे बाड़े में रखने तथा दूर के जंगलों में छोड़ने के लिए राज्य सरकार तथा कैम्पा के माध्यम से प्राप्त राशि खर्च की जाएगी तथा इस अभियान को पूरे प्रदेश में एक मिशन के तौर पर चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि बन्दरों पर नियंत्रण के लिए हरिद्वार में बन्दरबाड़ा तैयार हो चुका है तथा अल्मोड़ा में निर्माण कार्य अन्तिम चरण पर है। उन्होने कहा कि बन्दरों की नसबन्दी करके उन्हे परिस्थिति के अनुसार बन्दरबाड़े या दुरस्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि बन्दरों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है तथा धार्मिक स्थलों पर बन्दरों द्वारा लोगों को काटे जाने की अक्सर घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होने कहा कि लोगों को बन्दरों को किसी भी प्रकार का खाना नही खिलाना चाहिए तथा बन्दरों के उत्पात की शिकायत होने पर वन विभाग से सम्पर्क करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पी.के पात्रो ने कहा कि देहरादून जनपद में बन्दर पकड़ने के लिए तीन से चार टीम बनाई जाएगी, जिन्हे आवश्यक साजो-सामान सहित संसाधन मुहैया कराकर बन्दरों नियंत्रण पाया जाएगा तथा इस अभियान को लगातार चलाया जाएगा।
टीम द्वारा मौके पर भी एक बन्दर को पकड़ा गया, तथा क्षेत्र में टीम द्वारा बन्दर पकड़ने का अभियान जारी था, पकड़े गये बन्दरों को बन्दर बाड़े हरिद्वार में छोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान रमेश मंगू, उप प्रभागीय वनाधिकारी गुलबीर सिंह सहित वन कर्मी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।