नई दिल्ली: केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने सिविल सेवा परीक्षा, 2014 में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री इरा सिंघल को आज यहां सम्मानित किया। इस अवसर पर नि:शक्तजन सशक्तीकरण विभाग में सचिव श्री लव वर्मा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली एक नि:शक्त महिला हैं। मंत्री महोदय ने बताया कि विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए वह ब्रांड अंबेसडर हो सकती हैं और उनकी उपलब्धि से पूरी युवा पीढ़ी को आगे आकर सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
नि:शक्तजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव श्री लव वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सुझाई गई उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसका सामना प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते समय नि:शक्तजनों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही यह सुनिश्चित करेगा कि नि:शक्तजनों के लिए समन्वित मार्गनिर्देश उपलब्ध हो।
नि:शक्तजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री अवनीश के. अवस्थी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अन्य शैक्षिक संस्थानों से विचार-विमर्श करके उनका विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेगा कि ऐसे मार्गनिर्देश तैयार किए जाएं, जिनसे नि:शक्तजनों के समावेशन, उनकी भागीदारी तथा उनके सशक्तीकरण में मदद और बढ़ावा मिले।