हरदोई: समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा है कि श्री मोदी और श्री अमित शाह की जोड़ी मिलकर देश को तबाही और बर्बादी की ओर ले जा रही हैं। भाजपा शासित राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी है। देश और प्रदेश के हित में उत्तर प्रदेश में फिर एक बार अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बननी चाहिए।
श्रीमती डिम्पल यादव ने हरदोई जिले की बालामऊ, पिहानी और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि जबसे श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, अपना देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। श्री मोदी और श्री अमित शाह मिलकर देश को तबाही और बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं। देश और प्रदेश के हित में एक बार फिर से श्री अखिलेश यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। पिछलें पांच वर्षों में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए विकास के बहुत काम किए हैं।
श्रीमती यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जब-तब उत्तर प्रदेश की कानून -व्यवस्था पर सवाल उठाते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्तर प्रदेश से कई गुनी ज्यादा खराब है। विधानसभा का यह चुनाव हमारे बच्चों के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव उत्तर प्रदेश के साथ ही देश की राजनैतिक दिशा तय करेगा। राज्य में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे सूबे का संतुलित और समग्र विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जब बच्चों को लैपटाप देना शुरू किया था तो भाजपा और दूसरे विपक्षी दलों ने उसे झुनझुना बताया था, लेकिन अब भाजपा ने भी अपने घोषणापत्र में हमारी इस योजना को शामिल कर लिया है।
श्रीमती यादव ने कहा कि अगर हमारी लैपटाप वितरण की योजना ठीक नहीं थी तो उन्होंने इसे अपने घोषणा पत्र में क्यों शामिल किया? हमने 18 लाख बच्चों को जो लैपटाप दिए हैं वे खुशहाली के लैपटाप हैं। हम समाजवादी लोग जोड़ने का काम करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो तोड़ने का काम करते है। श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए थे, उनमें से आज तक एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। समाजवादी पार्टी ने 2012 के विधानसभा चुनावमें जनता से जितने भी वादे किए थे उन सभी को एक साल में पूरा कर दिया। इस बार सरकार बनने पर सभी को स्मार्टफोन देंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को विकास की सड़क बताते हुए कहा कि इससे विकास और प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती जया बच्चन, सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग भाषण बहुत अच्छा देते हैं, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं। हमें उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिए काम करने वाली सरकार देनी है। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास के बहुत काम किए है। इसलिए अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए। सपा महासचिव और सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के सीएम बनने के बाद केंद्र से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। बहुजन समाज पार्टी बिकाऊ पार्टी हैं। बसपा में पैसे लेकर टिकट दिए जाते हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने दलितों का मान-सम्मान बेच दिया है। इस चुनाव में बसपा का सफाया हो जाएगा।