देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत देहरादून में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ द्वारा आयोजित ‘‘कला साधक संगम’’ में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें पद्मश्री श्री बाबा योगेंद्र का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं विरासत को संजोए रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कला जगत एवं बॉलीवुड में भी संस्कार भारती में मार्गदर्शन का काम किया है। कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री गणेश जोशी एवं श्री बाबा योगेन्द्र भी उपस्थित थे।