20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

किच्छा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुएः सीएम

उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का किच्छा मे आदर्श महाविद्यालय स्वीकृत होने पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। इन्दिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में आयोजित अभिनन्दन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 20 माह के कार्यकाल मे राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है। जो भी भ्रष्टाचार मे लिप्त थे उनके विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है। प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिये राज्य सरकार तत्पर है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक हेतु 31 मार्च, 2019 तक समय बढाने की घोषणा की। उन्होने कहा 31 मार्च तक पुराने सर्किल रेटो के आधार पर ही मालिकाना हक दिया जायेगा। उन्होने मिट्टी की रायल्टी को व्यवहारिक बनाने, भूमिहीनो को भूमि उपलब्घ कराने, किच्छा मे नया बस अड्डा बनाने, किच्छा चीनी मिल मे एथेनाॅल प्लांट स्थापित करने, पाहा नहर की कवरिंग कर सडक निर्माण करने, किच्छा क्षेत्र की आन्तरिक 20 किमी सडको का जीर्णाेधार करने, नजूल भूमि की समस्या को हल करने के लिए अलग से नीति बनाने व उसका समाधान निकालने, 74 खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग- ग्राम महतोष से ग्राम नवाबगंज शहीद बलजीत सिह की मूर्ति तक 04 किमी सडक का निर्माण करने, किच्छा मे नदी पर बने अधूरे रपटा पुल का निर्माण कराये जाने, आईटीआई किच्छा हेतु भवन बनाने, नगला, लालपुर व सिंरौलीकलां को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, किच्छा प्राग फार्म मे पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति की स्थापना करने, तहसील भवन, एसडीएम कार्यालय भवनो का निर्माण करने, स्वीकृत फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण, किच्छा मे कन्या इण्टर कालेज मे 04 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, ग्राम खुरपिया की 1000 एकड भूमि पर सिडकुल की स्थापना करने, किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नम्बर 04 मे अंजनिया तक मार्ग का चैडीकरण किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानो को निराश होने की जरूरत नही है उनके लिए भी नई रणनीती बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि 2022 तक सभी बीपीएल परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जायेगा। उत्तराखण्ड मे 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर अटल आयुष्मान योेजना लांच की जायेगी ताकि सभी लोगो को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 1.25 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुये है। जिनका हर सप्ताह फाॅलो अप किया जा रहा है। राज्य में मार्च 2019 तक 30 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की रिक्वारमेंट आयी है तथा 04 हजार करोड के प्रस्ताव पुराने उद्योगों के सक्सपेटेशन से संबंधित प्रस्ताव भी प्राप्त हुये है।  अभी तक राज्य के तराई आदि क्षेत्रों में ही इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आते थे, अब पहाड़ो में भी निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुये है। उन्होनेे कहा जनपद उधमसिंह नगर मे शीघ्र ही प्लास्टिक पार्क व अरोमा सिटी विकसित की जायेगी। उन्होने खुशी व्यक्त करते हुए कहा इस बार जनपद मे धान की रिकार्ड खरीद हुई है। जिन किसानो को अभी धान का भुगतान नही हुआ है उन्हें शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा हम निरंतर विकास की सम्भावनाओ को आगे बढा रहे है जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढा है। उन्होने कहा सरकार जीरो टालरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा सरकार द्वारा नौजवानो को रोेजगार, क्षेत्र का विकास, स्वास्थ के क्षेत्र मे सस्ता सुलभ ईलाज, विद्युतीकरण आदि क्षेत्र मे विकास की गति को निरंतर आगे बढा रहे है। उन्होने कहा मिट्टी पर जो रायल्टी ली जाती है उसे कम किया जायेगा।

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा विकास को आगे बढाने के लिए प्रेरणा लेने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होने कहा 40 साल से लोगो को वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक नही मिल रहा था वर्तमान मे किच्छा क्षेत्र मे 455 लोगो को मालिकाना हक दिया गया है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More