देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को विशेष रूप से अभियंत्रिकी निर्माण तथा तकनीकी कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि संचार क्रांति के इस युग में हमें निर्माण की नई तकनीकों का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आधुनिकतम निर्माण उपकरण उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा वैज्ञानिक ढंग से निर्माण कार्यो को गति देने में मदद मिल रही है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने की अभियंत्रिकी से जुडे सभी लोगों से अपेक्षा की है।