27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एसटीएफ/साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श करते हुएः अपर पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड

देहरादून: श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ एवं एसटीएफ/साईबर पुलिस स्टेशन के अधिकारयों के साथ एक बैठक कर एसटीएफ/साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया।

श्री अशोक कुमार ने कहा कि जनपद देहरादून स्थित साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में खोये हुये मोबाइल फोनों की बरामदी हेतु माह नवम्बर 2017 मेंमोबाईल रिकवरी सैल स्थापित किया गया था उक्त मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा अबतक लगभग 80 लाख रुपये के कुल 662 मोबाईल फोन बरामद किये गये है जो कि एक अच्छी उपलब्धी है।

उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गयाः-

1-   श्री अशोक कुमार ने कहा कि साईबर क्राइम की विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

2-   साईबर क्राइम के मामलों में जैसे ATM एवं Bank Frauds, Social Media पर महिलाओं को परेशान करने आदि में तत्काल एफआरआई दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।

3-   ऑनलाइन सी0एल0जी व्हाटसएप ग्रुप को और अधिक एक्टीवेट किया जाये ।

4-   राज्य में अपराधियों के सक्रिय गैंग जिनके कुछ सदस्य जेल में है तथा कुछ सक्रिय सदस्य जमानत पर बाहर है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सक्रिय गैंग के सदस्यों की सम्पत्ति जब्त कराने की कार्यवाही की जाये।

5-   एसटीएफ तथा जनपदीय एस0ओ0जी0 के मध्य समन्वय बढ़ाने की उद्देश्य से उनके मध्य मासिक बैठक की जाये जिससे उनके कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होने के साथ-साथ अपराधों का शीघ्र अनावरण किया जा सके।

6-   प्रदेश के पाँच हचार से अधिक धनराशि वाले 62 ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ को निर्देशित किया गया।

7-   साईबर क्राइम एवं उनसे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में स्कूल व कालेजो के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाये जाये। साथ ही सोशल मीडिया,एफएम रेडियो, सिनेमा हाल आदि में भी प्रचार-प्रसार किया जाये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More