ऋषिकेश: सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश के तत्वधान में ऋषिकेश स्थित अंतर्राज्जीय बस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी पूजा अर्चना कर ने चार धाम यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं ।उन्होंने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई की व्यवस्था, स्वच्छता बनाने के लिए बसो में विशेष प्रकार के बैग की व्यवस्था की गई है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि चार धाम यात्रा के लिए संपूर्ण देश के साथ-साथ विश्व भर से यात्रीगण आते हैं यात्रियों की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों को एवं परिवहन विभाग को अच्छी व्यवस्था की जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा है कि ऑल वेदर रोड का कार्य प्रारंभ हो चुका है जगह-जगह यात्रियों को असुविधा ना हो इसलिए JCB एवं विभिन्न प्रकार के उपकरण यात्रा मार्ग पर लगाए गए हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड अतिथि भाव: के लिए प्रसिद्ध है ।बाहर से आने वाले यात्रियों को उचित व्यवस्था हो सके इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझना चाहिए ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार वचनबद्ध है सूचना एवं तकनीकी का सदुपयोग करते हुए करते हुए प्रत्येक जानकारी याचियों तक पहुंचाई जाएगी ।ताकि यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके । उन्होंने यात्रा की सफलता के लिए ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर लैंसडौन विधानसभा के विधायक दलीप सिंह रावत, सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष जोत सिंह पटवाल, टीजीएमओ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेगी, यातायात कंपनी के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, उपायुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत, संजय शास्त्री, चंदन सिंह पवार, चैतन शर्मा, दीप शर्मा, भगतराम कोठारी, श्रीमती उषा रावत, कविता शाह, शिव कुमार गौतम, इंद्र कुमार गोस्वामी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर राय ने कियाl