देहरादून: डाक्टरों की कमी से जूझ रहे राज्य में नयी स्फुर्ति भरने को उत्तराखण्ड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक बुलायी। बैठक में श्री नेगी ने विस्तार से सभी छोटी बड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया।
इन समस्याओं से राज्य की जनता को निजात दिलाने की बात कहते हुए उन्होंने चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए वेतन ढांचा तैयार कर उडि़सा व तमिलनाडू में आगामी दिसम्बर माह में भर्ती विज्ञप्ति जारी कर साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से शीघ्र ही भर्ती करने तथा ब्लाकों में चिकित्सकों की पार्ट टाइम बेसिस पर सर्जन चिकित्सकों को रखने को कहा। श्री नेगी ने प्रत्येक केंद्र पर चिकित्सकों का काॅम्बिनेशन बनाते हुए सर्जन और एनस्थिस्ट की तैनाती किये जाने को जरूरी बताया। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की जनता के लिए 13 नयी एंबुलेंस शुरू किये जाने, सर्जिकल तथा हैल्थ कैम्प लगाने,की अपनी योजना पर विचार विमर्श करते हुए अधिकारियो से जल्द से जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा।
बैठक में राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेनरिक दवाओं की पार्याप्त उपलब्धता और दवाओं की कमी को खत्म करने पर बात करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राज्य में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मांग को पूरा करने के लिए दवाओं की खरीद के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध कराने को कहा। राज्य की जनता को बड़ी राहत पहंुचाने के लिए खून आदि की सामान्य जांचो को निशुल्क करने के लिए बजटीय और अन्य समस्याअें को निस्तारित कर शीघ्र ही ये जांचे निशुल्क शुरू किये जाने के निर्देश दिये। राज्य भर में दंत चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए डेंटल कांसिल से भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर 200 डेंटिस्टों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने जनपदों से आये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को से जिलों में सिटी स्कैन मशीनों की दशा सुधारने खराब मशीनों को बदलने व जहां मशीने नहीं हैं वहां सिटी स्कैन मशीनों को उपलब्ध कराने को कहा। जिनमें उत्तरकाशी, कोटद्वार, अल्मोड़ा में तत्काल सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये।