लखनऊ: 416 इंजीनियर ब्रिगेड के सैपर वदमित्रा चैधरी के बलिदान ने सेना के अन्य सैन्यकर्मियों के लिए एक मिसाल पैदा की है। सैपर चैधरी की अभी गत 13 अगस्त 2015 को मेरठ में एक लड़की को छेड़खानी से बचाने में दुष्कृत्य करनेवाले लड़कोें द्वारा निमर्म हत्या कर दी गई थी।
सैपर चैधरी के इस हत्या में षामिल चार लड़कों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। सेना भी सैपर चैधरी को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय प्रषासन एवं पुलिस के साथ मिलकर इस निमर्म हत्या में षामिल आरोपियों को कठोर दंड दिये जाने के लिए प्रयासरत है।
सेना, सैपर वदमित्रा चैधरी के इस बलिदान के लिए कृतज्ञ है जिसने न केवल एक बालिका की रक्षा बल्कि राश्ट्ीय सम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सेना इस षहीद परिवार की देखभाल के लिए सदैव तत्पर है। इस वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेष सरकार ने षहीद सैपर वदमित्रा चैधरी को पहले ही 10 लाख की मुआवजा धनराषि घोशित कर चुकी है।