12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गैरसैण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
गैरसैंण/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि गैरसैण विकास की सम्भावनाओं के मुख्य केंद्र के तौर पर उभर रहा है। यहां जितने बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए हैं। गैरसैंण हमारी मातृशक्ति के संघर्ष का प्रतीक है। हम सभी को गैरसंैण भावना को समझना चाहिए। मंगलवार को गैरसैंण के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थित स्थानीय जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चार करोड़ रूपए से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 11 लोकार्पण व 10 शिलान्यास किए गए हैं।

     मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम स्पष्ट कर चुके हैं कि हमारी नीतियों के केंद्र में हिमालय रहेगा। हमारी भावना गरीब, काश्तकारों, शिल्पकारों व सभी वंचित वर्गों के साथ है। जिन क्षेत्रों में पहले प्राथमिक विद्यालय भी नहीं होते थे, वहां निजी विश्वविद्यालय भी आ रहे हैं। हम गांवों की अर्थव्यवस्था, कृषि, पशुपालन, शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जा सकंे। हम अवसरहीनता को अवसरयुक्तता में बदल रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए ग्रामीण उत्पादों की मांग को बढ़ा रहे हैं। गैरसैंण सहित ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गैरसैंण में विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए गैरसैंण विकास परिषद का गठन किया गया। विधानसभा भवन पर तेजी से कार्य चल रहा है।
लोकार्पित की गई योजनाओं में गैरसैंण नगर क्षेत्र में 11 केवी टाउन पोषक कार्य, विद्युत की हाईमास्क लाईट, गैरसैंण फीडर में डबल डिस्क डालने का कार्य, 25, 63 व 100 केबीए में परिवर्तक की स्थापना का कार्य, 25 से 63 केबीए क्ष्मता वृद्धि व सिंगल फेस से तीन फेस व जीआई वायर परविर्तन का कार्य, शहर में स्ट्रीट लाईट तार व स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य, सलियाणा बैंड स्थित हैंडपम्प पर मोटर पम्प अधिष्ठापन मुख्य जलाशय तक 3 हजार मीटर पाईप लाईन विस्तार कार्य मुख्य हैं जबकि शिलान्यास की गई योजनाओं में गैरसैंण विकास परिषद के अंतर्गत दीवालीखाल मोटर स्टेशन के पास व चैखुटिया पाण्डवाखाल रोड़ पर सुलभ शौचालय, बाजार से निरीक्षण भवन तक सम्पर्क मार्ग, चैखुटिया में टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण, चैखुटिया के विश्राम गृह निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य, चैखुटिया में अंगेरी मंदिर के पास सार्वजनिक भवन सभागार निर्माण कार्य, गैरसैंण नगर पंचायत में 30 सोलर स्ट्रीट लाईट, भराड़ीसैण क्षेत्र में 15 सोलर स्ट्रीट लाईट मुख्य हैं।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष व अध्यक्ष गैरसैंण विकास परिषद के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी भी उपस्थित थे।
उधर मीडिया सेंटर विधानसभा में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य में निजी निवेश आए। नैनीसार को लेकर कुछ भ्रम जैसी स्थित उत्पन्न की जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में गुणवŸाापरक शिक्षा के लिए निवेश नीति बनाई गई है। इसी नीति के तहत नैनीसार में प्रतिष्ठित संस्था द्वारा नैनीसार में शिक्षण संस्था स्थापित की जा रही है। कुछ अन्य प्रतिष्ठित निजी संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसके लिए हमें कुछ कन्सेशन व सुविधाएं देनी होंगी। हम इनके लिए भूमि गैर-आबाद जगहों पर भूमि उपलब्ध करवा रहे हैं। यह भूमि या तो इक्वीटी के आधार पर या वार्षिक लीज पर दी जाएगी। इनमें क्लास-3 में 50 प्रतिशत पद जबकि क्लास -4 में 90 प्रतिशत नियुक्तियां स्थानीयों को देनी होंगी। गांवों के नौजवानों को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में होम-स्टे के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। जिलाधिकारी इसके लिए 1.5 नाली भूमि भी आवंटित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस बात का परीक्षण करवा लिया जाएगा कि हमारी नीति के मानकों में किसी सुधार की जरूरत है। इसका भी परीक्षण करवाया जाएगा कि नैनीसार में किन्हीं मानको का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More