देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से सचिवालय में बुद्धवार को देर रात एस0जी0आर0आर0 स्कूल के छात्रों ने भेंट की। उन्होने मुख्यमंत्री हरीश रावत को बताया कि उनके द्वारा स्वच्छता के प्रति अभियान संचालित किया जा रहा है। जहां वे भण्डारी बाग क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता का प्रसार कर रहे, वहीं स्वयं भी क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि उनके प्रयासों को बाल जनाग्रह स्वंय सेवी संस्था द्वारा सराहा गया है इसके लिये उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग हेतु बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने एस0जी0आर0आर0 के आठवीं के छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से डस्टबिन व केरी बैग की व्यवस्था करने तथा सभी छात्रों को कोट उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने छात्रों द्वारा इस सम्बंध में लिखे लेख स्लोगन, पेंटिंग आदि का भी अवलोकन किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होने छात्रों के इस प्रयास को समाज के लिये प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों में अनुष्का राणा, समृद्धि पंत, राहुल माटा, हर्षत चैहान, आयुष रौतेला आदि उपस्थित थे।