देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में हरिद्वार, हरकी पैडी स्थित ज्ञान गोदड़ी तथा स्थानीय समाज के लिए गई बनाई गई समिति के साथ बैठक की।
समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि एक समिति, जिसमें गंगा सभा अध्यक्ष, मेयर, हरभजन सिंह चीमा एवं अन्य सदस्य रहेंगे, भ्रमण कर स्मृति चिन्ह स्थल के लिए भूमि का चयन करेंगे।
विधायक एच.एस.चीमा, मेयर हरिद्वार अनिता शर्मा, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, जी.एस.गिल., महन्त स्वामी ज्ञान देव सिंह, हरजीत सिंह, सत्यपाल सिंह, गंगा सभा अध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा गांधीवादी इत्यादि मौजूद थे।