देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने मुख्यमंत्री हरीश से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व मांगो को सुना। केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में थौलधार से आए क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री श्री रावत ने डिग्री कालेज प्रारम्भ करने, 5-6 विद्यालयों का उच्चीकरण करने व कुछ मार्गों के निर्माण के प्रति आश्वस्त किया। इस पर प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
विधायक गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री श्री रावत को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गोदियाल सभी सम्भव मांगों को पूरा किया जाएगा।
गजा से आए प्रतिनिधिमण्डल ने जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान के मुआवजे की मांग की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए बंदरबाड़े बनाए जा रहे हैं। सूअरों को मारने की अनुमति दे दी गई है। सुरक्षा दीवार बनाए जाने पर भी काम किया जा रहा है।