देहरादून: मा. उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के निजी डाॅक्टरों को हडताल समाप्त करने के निर्देश दिए जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मा. उच्च न्यायालय का
आभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व बुधवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अस्वस्थ होने के बावजूद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल से भेंट कर हड़ताल वापिस लेने का अनुरोध किया है। प्रदेश में मरीजों और आम जनमानस को हो रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने निजी डाॅक्टरों से हड़ताल समाप्त कर पुनः कार्य पर लौटने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिनिधिमण्डल को प्रदेश में डाक्टरों की सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में डाॅक्टर से मारपीट के मामले में हमलावरों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिनिधिमण्डल से हडताल वापिस लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की इस हड़ताल से आम जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डाॅ(श्रीमती) इन्दिरा ह्द्येश भी मौजूद थी।