देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की स्वास्थ्य मंत्री एवं उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विगत दिवस समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।
स्वास्थ्य विभाग इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर फोकस करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनता से जुड़ी इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी भी व्यक्ति को कोई कठनाईं न हो, इसका सभी संबंधित अधिकारी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इसलिए योजना के अधीन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जाए। प्रत्येक जिले में इसकी नियमित रूप से बैठक आयोजित हो, सभी सरकारी, चिन्ह्ति गैर सरकारी अस्पतालों एवं बीमा कम्पनीयों के साथ समय-समय पर विचार-विमर्श कर योजना के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की जाय।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एम.एस.बी.वाई.) कार्ड बनाने में तेजी लाने के साथ ही आशा कार्यकत्र्रियों व बीएलओ की भी इसमें मदद ली जाय। देहरादून-हरिद्वार जनपदों में योजना के संबंध में विशेष अभियान संचालित किया जाय। योजना में अधिक से अधिक लोगो के शामिल होने से चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार होगा। अधिक से अधिक अन्य बडे निजी अस्पताल भी इस योजना में शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बैठक में इस योजना के संबध में सभी संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा दिए गए सुझावों एवं इंगित की गई कठिनाईयों का भी निराकरण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना के अधीन निर्धारित धनराशि के अतिरिक्त भी बीमारी की गंभीरता व आवश्यकता को देखते हुए व्याधि निधि से भी धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिलाओं की चिकित्सा सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रेमनगर व डोईवाला को सर्पोटिंग हाॅस्पिटल के रूप में विकसित किया जाय। उन्होंने गांधी नेत्र चिकित्सालय के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर इसका शुभारम्भ किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाय।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजकुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ओमप्रकाश, अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य नीरज खैरवाल, अतर सिंह, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेन्स कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश अययर, नोडल अधिकारी संजय जोशी आदि उपस्थित थे।
1 comment